कस्बे के अग्रसेन भवन में शनिवार को अग्रवाल समाज के प्रवासी शंकरलाल पंसारी के साथ आये पश्चिम बंगाल के हाऊसिंग एवं युवा कल्याण मंत्री अरूप विश्वास का समाज के प्रबुद्ध नागरिको ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए तृणमुल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पश्चिम बंगाल के मंत्री विश्वास ने कहा कि अग्रवाल समाज व्यापार व धर्मपरायण में सदैव अग्रसर रहा। परोपकार व जन कल्याण में अग्रवाल समाज ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
विश्वास ने अग्रवाल समाज के द्वारा किये गये सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज के प्रांतीय उपमहामंत्री संतोषकुमार मंगलूनिया, जिलाध्यक्ष प्रदीप तोदी, जिला महामंत्री मुरारी फतेहपुरिया, सुजानगढ समाज के अध्यक्ष माणकचंद सराफ, मंत्री जितेन्द्र मिरणका, उपमंत्री सुरेश शोभासरिया, सहमंत्री कमल पंसारी, कोषाध्यक्ष जितेन्द्रकुमार सराफ, हिसाब निरीक्षक बनवारीलाल बेडिय़ा, हरिप्रसाद तोदी, महावीर बगडिय़ा, शंकरलाल अग्रवाल व शुभम तोदी सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।