स्थानीय पुलिस थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार राजू उर्फ राजेश पुत्र रामलाल धोबी निवासी नया बास, सुजानगढ़ ने सरकारी अस्पताल में एएसआई इलियास खां को पर्चा बयान दिया कि मेरा भतीजा ऋषभ पुत्र बजरंगलाल धोबी दुकान से सामान लाने के लिए जा रहा था, जब वह झंवर स्कूल के पास पंहूचा तो विक्रम, विकास पुत्र त्रिलोकचन्द माली व सोनू स्वामी तथा 3-4 अन्य ने उसे रोक कर उसे कहा कि स्कूटी धीरे चलाया कर और ऋषभ के थप्पड़ मार दी। इस पर उसने फोन कर मारपीट की सूचना दी।
जिस पर बजरंग, दीपक, मुकेश व गोपाल वहां पंहूचे, जहां विकास चाकूनुमा हथियार लिये हुए था तथा अन्य के पास लाठियां थी। जिनसे आरोपियों ने हमारे साथ मारपीट की और हमें जातिसूचक गालियां निकाली। बयान में बताया गया है कि झगड़े के दौरान मुकेश के गले में सोने की चैन थी, जो टूट कर गिर गई, जिसे आरोपी उठा कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। झगड़े में घायल बजरंगलाल, दीपक, राजू, व ऋषभ का सरकारी अस्पताल में डा. सीताराम गोदारा ने उपचार किया तथा बजरंगलाल व दीपक को गम्भीरावस्था में बीकानेर रैफर कर दिया।