लम्बे इंतजार के बाद गत बजट में घोषित जम्मू तवी- बान्द्रा विवेक एक्सप्रेस गाड़ी का रविवार सुबह सुजानगढ़ पंहूचने पर कस्बेवासियों ने चालक दल का फूलमालाओं से स्वागत किया। पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, जिप सदस्य पूसाराम गोदारा, पवन चितलांगिया, बाबूलाल दुगड़, शैलेन्द्र लाटा, सुभाष बेदी, मदन सोनी, गणेश मण्डावरिया, यंग्स क्लब के सचिव गिरधर शर्मा, हरिप्रसाद तोदी, महावीर मिरणका, अयूब नसवाण, नानू खां, युसुफ गौरी, सांवरमल अग्रवाल सहित अनेक कस्बेवासियों ने चालक व गार्ड का माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया।
GREAT NEWS,SO HAPPY & THRILLED !!!