
छापर-सुजानगढ़ सड़क मार्ग पर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। छापर पुलिस के अनुसार महेश पुत्र नानकराम तापडिय़ा निवासी छापर ने रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा बबलू पुत्र उमेश चाण्डक उम्र 25 वर्ष निवासी सुजानगढ़ मंगलवार दोपहर करीब एक-डेढ़ बजे छापर से सुजानगढ़ जा रहा था, कि देवाणी तिराहे के पास सामने से आ रहे ट्रक ट्रेलर नं. आर. जे. 07 जी.ए. 6621 के चालक ने गफलत व लापरवाही से चलाते हुए बबलू की स्कूटी के टक्कर मारी।
जिससे बबलू मौके पर बेहोश हो गया। बबलू को गम्भीरावस्था में सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बीकानेर रैफर कर दिया गया। जहां दौराने इलाज उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।












