स्थानीय प्रेरणा संस्थान द्वारा बीपीएल गरीब महिलाओं को स्वरोजगार के लिये आयोजित प्रशिक्षण शिविर उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा व अधिशाषी अधिकारी रामचन्द्र कुल्हरी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए शिविर में प्रशिक्षित होकर महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर अपने जीवन स्तर को उच्च बनाने का प्रयास करें। अधिशाषी अधिकारी रामचन्द्र कुल्हरी ने कहा कि महिलाएं समूह बनाकर ऋृण लेकर अपना व्यवसाय शुरू सकती हैं। संस्थान मंत्री यशोदा माटोलिया ने संस्था की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए महिलाओं को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। अतिथियों का स्वागत सुशीला खटोड़, पुष्पा लुहार आदि ने किया। संचालन जयप्रकाश शर्मा ने किया।