लम्बे इंतजार के बाद गत बजट में स्वीकृत जम्मू तवी -बान्द्रा और हावड़ा – जैसलमेर एक्सप्रेस गाडिय़ों के सोमवार को शुरू होने की सम्भावना है। चूरू जिला विकास परिषद के अध्यक्ष बाबूलाल दुग्गड़ ने बताया कि गत बजट में स्वीकृत जम्मू तवी – बान्द्रा के दिल्ली से रवाना होकर सोमवार रात्री करीब 11 बजे तथा हावड़ा – जैसलमेर के हावड़ा से सोमवार को रवाना होकर मंगलवार दोपहर करीब चार बजे रतनगढ़ पंहूचने की सम्भावना है।
सुजानगढ़ सहित पूरे चूरू व नागौर जिले के लिए बहुउपयोगी इन रेलगाडिय़ों के शुरू होने से शेखवाटी और मारवाड़ के प्रवासियों और व्यापार को दूरगामी लाभ मिलेगा।