खबरेंसुजानगढ़ सुजला जिला बनाओ के मुख्यमंत्री को भेजा मांगपत्र By Zishaan Bhati - March 26, 2012 सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुभाष बेदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र प्रेषित कर सुजला जिला बनाने, बीदासर को अतिरिक्त तहसील से क्रमोन्नत कर तहसील बनाने व सालासर को उपतहसील बनाने की मांग की है।