स्थानीय सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की दो छात्राओं ने राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर द्वारा साहित्यकार सम्मान समारोह में राज्य स्तर पर सम्मानित होकर महाविद्यालय व सुजानगढ़ कस्बे के साथ-साथ पूरे चूरू जिले का नाम रोशन किया है। राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर द्वारा भारतीय लोक कला मण्डल उदयपुर में आयोजित साहित्यकार सम्मान समारोह में कस्बे के सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की छात्रा वर्षा प्रजापत व अनिता गोदारा को कहानी लेखन में नवोदित प्रतिभा पुरूस्कार की श्रेणी में 2500 रूपये नगद व प्रमाण प्रत्र प्रदान कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
वर्षा प्रजापत को वर्ष 2008-09 का चन्द्रदेव शर्मा पुरूस्कार और अनिता गोदारा को वर्ष 2008-09 का रांगेय राघव पुरूस्कार विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा, कुलपति प्रो. आर.पी. यादव, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के कुलपति प्रो. रूपसिंह बारेठ और राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के अध्यक्ष वेद व्यास ने पुरूस्कृत कर सम्मानित किया। सुजानगढ़ आगमन पर दोनो छात्राओं का प्राचार्या सन्तोष व्यास और महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्राओं ने हार्दिक बधाई दी।