राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष दाऊलाल त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य व उपशाखा के अध्यक्ष पुसाराम स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षको की समस्याओ पर विचार किया गया। बैठक में दाऊलाल त्रिवेदी ने बताया कि नव सवंत्सर सृष्टि की उत्पति का पहला दिन है एवं वैदिक संस्कृति का आधार है। रामेश्वर खीचड़ ने बताया कि हमे बुराइयों को दूर कर छात्रों को सांस्कृति शिक्षा देनी चाहिए। महावीर प्रजापत ने अनुदानित विद्यालयो के शिक्षको का समायोजन राजकीय विद्यालयो में हुए नो माह पश्चात वेतन भूगतान करने की मांग की। इस अवसर सत्तार , कमल जाखड़, रजन अत्रेय, रणजीतसिह, गोर्वधनलाल, प्रतापसिह, परमानन्द मिश्रा, सुबोध भास्कर, संजय विश्रोई, अनिल धनखड़, सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे। संचालन मनोहर सिह ने किया।