चूरू जिला अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष प्रदीप तोदी व जिलामहामंत्री मुरारी फतेहपुरिया ने केन्द्रीय रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी पत्र प्रेषित कर गाड़ी नम्बर 22481- 22482 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपर फास्ट एक्सप्रेस को हरिद्वार तक विस्तारित करके प्रतिदिन चलाये जाने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि ब्रॉडगेज के पश्चात 18 वर्ष के बाद जोधपुर, डेगाना, रतनगढ़, सादुलपुर खण्ड पर सप्ताह में मात्र दो दिन आरम्भ की गई है। जबकि मीटर गेज के समय उक्त गाड़ी प्रतिदिन चलती थी।
पत्र में उक्त गाड़ी को महत्वपूर्ण बताते हुए लिखा है इस क्षैत्र की जनता द्वारा लम्बे समय से बार बार मांग करने पर यह गाड़ी सप्ताह में दो दिन चलाई गई है। बाकि के दिनों में इस क्षैत्र की जनता को इस रूट पर आने जाने के लिए बसों से यात्रा करनी पड़ती है जिससे इस क्षैत्र की जनता को भारी आर्थिक नुकसान एवं परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा साथ-साथ रेलवे को भी राजस्व का नुकसान हो रही है। पत्र में मांग की है जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपर फास्ट एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 22481- 22482 नियमित रूप से प्रतिदिन चलाने व इस गाड़ी को हरिद्वार तक विस्तारित करने की मांग की है।