शर्मा अध्यक्ष, सैनी महामंत्री निर्वाचित

सुजानगढ़ पटवार संघ के चुनाव बुधवार को सम्पन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी भु अभिलेख निरीक्षक अमरसिंह की देखरेख में हुए चुनाव में शिवकुमार शर्मा अध्यक्ष, बजरंगलाल मीणा उपाध्यक्ष, सज्जनसिंह सैनी महामंत्री, सुखदेव स्वामी संयुक्त मंत्री, जतनसिंह संगठनमंत्री, रामेश्वरलाल मेघवाल कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। संघ के सलाहकार मण्डल में बलवीरसिंह, भींवाराम, रामकिशन विश्नोई, चिरंजीलाल शर्मा व लाल मोहम्मद को शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here