स्थानीय ईदगाह मस्जिद में मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक हवलदार हाजी कासम भाटी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया।
हाजी शम्सूद्दीन स्नेही को अध्यक्ष व युनूस खां हासमखानी (कायमखानी) को उपाध्यक्ष नियुक्त कर कार्यकारिणी का गठन करने का अधिकार दिया गया। बैठक में जवाहर खां, पूसे खां, जमालद्दीन घोसी, हाजी इब्राहीम खां, मुराद खां, रमजान खां, असगर खां, अनवर खां, इलियास खां, शाकिर खान बेसवा, बाबू खां, उमरद्दीन, लाल मोहम्मद, पीरू खां सहित अनेक मुस्लिम भाई उपस्थित थे।