सुजानगढ़ में मर्डर के कारण आज बाजार बंद

शुक्रवार रात को मेघा हाइवे पर सुजानगढ़ से 1 कि.मी. दूर पर स्थित एक नोहरे के पास खाली पड़ी दुकान में एक युवक का शव मिला । प्रथम द्रश्य देखने से ही पता चल रहा था कि ये हत्या का मामला हैं । पुलिस के द्वारा जाँच करने पर पता चला ये शव महेश माली पुत्र मांगीलाल माली (24) निवासी नलिया बास सुजानगढ़ का हैं । रात 8 बजे सुचना मिलने पर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर शव का मुआयना कर अस्पताल में रखा दिया गया ।

पुलिस में बताया कि मर्तक के पेट और अन्य शरीर पर चाकू के निशान हैं । महेश बाजार में खांडसारी कि दुकान चलता था । शव का पोस्मार्टम किया जा रहा हैं अभी तक मर्डर के कारण का पता नहीं चल पाया हैं । मडर के कारण आज सुजानगढ़ का बाजार बंद करा दिया गया हैं और हत्या कि जाँच के साथ आरोपियों को पकड़ने में पुलिस लग गई हैं ।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here