स्थानीय मुख्य बस स्टेण्ड पर सुजलांचल मंच द्वारा शहीद दिवस के उपलक्ष में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर भगतसिह, राजगुरू, सुखदेव के चित्रो पर सैकड़ो लोगो द्वारा पुष्प अर्पितकर श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर विजय पाल सिह, सुगनाराम रूलाणियां, मधुसुदन अग्रवाल, वैद भंवरलाल शर्मा ने शहीद के चित्रो पर माल्यार्पण व पुष्पापर्ण कर कर कार्यक्रम की शुरूवात की। मंच के अध्यक्ष तिलोक मेघवाल ने शहीदो के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसरपर कुलदीप श्योराण, धनराज आर्य,इलियाखां, रामकरण मेघवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।