Hot Metabolism

<img src="http://www.sujangarhonline.com/wp-content/uploads/2012/03/sujangarh-150×150.png" alt="" width="150" height=" Hot Metabolism 150″ class=”alignleft size-thumbnail wp-image-4964″ />कस्बे के वरिष्ठ नागरिक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हाजी गुलाम सदीक छींपा, शहर ब्लॉक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण खाखोलिया, महावीर इन्टरनेशनल के सचिव नरसाराम फलवाडिय़ा व चूरू जिला विकास परिषद के अध्यक्ष बाबूलाल दूगड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र प्रेषित कर सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग की है।

पत्र में बजटीय घोषणाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वरिष्ठजनों ने बजटीय घोषणाओं को परिणाम तक पंहूचाने, सुजानगढ़ को जिला बनाने, नई सब्जी मण्डियों की व्यवस्था के लिए नगरपालिकाओं को अनुदान देते समय संकल्प पत्र लेने, नोखा-सीकर रेल मार्ग के लिए प्रयास करने, सालासर व साण्डवा को उपतहसील का दर्जा देने की मांग की गई है।

3 COMMENTS

  1. VIMAL PRAJAPATI DELHI:- Thank u for sujangarh online news, we are daily reading in delhi . plz up to date news. thanks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here