जयपुर में शांतिपूर्वक आन्दोलन कर रहे होमगार्ड के जवानों पर पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज के विरोध में कस्बे के होमगार्ड जवानों ने उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाने और होमगार्ड के जवानों की 11 सुत्री मांगे नहीं मानने तक अनिश्चितकालीन समय तक ड्यूटी पर नहीं आने का निर्णय लिया है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधिमण्डल में रिछपालसिंह, राजकुमार पारीक, भवानीशंकर, मंगल खटीक, भुपेन्द्र सियोता, चांद बहादूर खां, हीरालाल शर्मा, रामसिंह राठौड़ सहित अनेक होमगार्ड के जवान शामिल थे।