गौर के मेले में उमड़ा महिलाओं का सैलाब

स्थानीय नाथो तालाब पर गौर माता का मेला भरा गया। मेले में हजारों की तादाद में महिलाओं ने गौर माता की पूजा-अर्चना की तथा अपने पति एवं परिवार की खुशहाली की कामना की। इससे पूर्व नगरपालिका कार्यालय में नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा ने गौर माता व ईसर जी की पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात गौर माता की सवारी अपने पूरे लवाजमे के साथ नगरपालिका कार्यालय से रवाना होकर घण्टाघर चौक, नया बाजार होते हुए नाथो तालाब पंहूची। जहां महिलाओं एवं पुरूषों ने गौर माता के दर्शन किये।

इससे पूर्व रविवार की रात्री को मुरली मनोहर मन्दिर में पूरी रात जागकर पुजारी परिवार एवं बीदावतों ने गौर माता की रखवाली की। मन्दिर के पुजारी गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि रखवाली के दौरान पुजारी सुनील शर्मा, अनिल शर्मा, डा. रामनिवास शर्मा, नत्थूसिंह, रूपसिंह, हनुमानसिंह, घीसूसिंह, कालूसिंह, गोपालसिंह, सवाईसिंह सहित बीदावतों की कोटड़ी से अनेक बीदावतों उपस्थित थे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here