सर्राफा बाजार बंद, एसोसियेशन का गठन

कस्बे के मैढ़ क्षैत्रिय स्वर्णकार संघ के आह्वान पर स्वर्णकारो ने बुधवार को अपने व्यवसाय बंद रखे। स्थानीय सोनी धर्मशाला में मदनलाल भामा की अध्यक्षता तथा रामगोपाल जोड़ा व समाज के अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश डांवर विशिष्ठ आतिथ्य में सभा आयोजित की गई। सभा में गैर ब्राण्डेड ज्वेलरी पर एक्साइज टेक्स लगाने, सोने के आयात पर दो प्रतिशत पर ड्युटी टेक्स बढ़ाने, दो लाख से ज्यादा खरीद व बिक्री पर इनकम टैक्स डी.डी.एस. के रूप में काटे जाने, घड़ाई, जड़ाई मीनाकारी, सेटिंग आदि कार्य पर की गई मजदूरी को जॉब-वर्क आमदनी पर सर्विस टैक्स लगाने पर विरोध व्यक्त करते हुए बजट की प्रतियां जलाई। सभा को रामगोपाल जोड़ा, बुद्धिप्रकाश डांवर ने सम्बोधित किया।

सभा में सुजानगढ़ सर्राफा एसोसियेशन का गठन किया गया जिसके संयोजक सर्व सम्मति से शिवकुमार मौसूण को बनाया गया। एसोसियेशन की आगामी मिटिंग 28 मार्च को रखी गई है। सभा में बजरंग जोड़ा, भागीरथ कड़ेल, शिवकुमार मौसूण, नवीन कड़ेल, पवन मौसूण, चन्दनमल डांवर, पवन जोड़ा, अरविन्द कड़ेल, कैलाश कठातला, दिनेश अग्रोया सहित स्वर्णकार समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here