कस्बे में गणगौर की सवारी धूमधाम से निकली। सोलह दिन तक गौर माता की पूजा-अर्चना करने के बाद नवविवाहिताओं एवं नवयुवतियों ने रविवार सुबह नाथो तालाब में गौर का विसर्जन किया गया। तालाब दोपहर बाद तक महिलाओं एवं नवयुवतियों और नवविवाहितओं का तांता लगा रहा। शाम को नगरपालिका कार्यलय में नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा ने गौर माता एवं ईसर जी की पूजा अर्चना की। शाम को सुहागिनों ने नगरपालिका कार्यालय, मुरली मनोहर मन्दिर में गौर माता की पूजा-अर्चना कर अपने सुहाग एवं परिवार की खुशहाली की कामना की।
तत्पश्चात गौर माता की सवारी नगरपालिका कार्यालय से रवाना होकर घंटाघर चौक पंहूची, जहां कस्बेवासियों ने गौर माता के दर्शन किये और पूजा-अर्चना की। इसके बाद कस्बे के मुख्य मार्गोँ से होते हुए नया बाजार चौक पंहूची। जहां कस्बे की सुहागिनों ने गौर माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और गौर माता को दायजा भेंट किया। इस अवसर पर नया बाजार चौक में मेला भरा।