स्थानीय भारत विकास परिषद, डा. विमलेश हैल्थ केयर एण्ड एज्यूकेशनल सोसायटी एवं जिला अंधता निवारण समिति चूरू के संयुक्त तत्वाधान में कस्बे के मूनलाईट सिनेमा हॉल के पास स्थित वृंदावन धाम में आयोजित नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर में डा. निशान्त पुरोहित व डा. अविनाश पुरोहित ने 285 रोगियों की जांच कर 112 रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन किया।
शिविर में दंत चिकित्सक डा. शशिकान्त सोनी एवं उनके सहायक विक्रम सोनी ने 35 दंत रोगियों की जांच की, जिनमें से 5 रोगियों का बतीसी बांधने के लिए चयन किया गया। शिविर को सफल बनाने के लिए शंकरलाल गोयनका, गोपाल प्रजापत, मालचन्द प्रजापत, प्रेम जोशी, राजकुमार नवहाल, ब्रह्मप्रकाश काछवाल, आलोक शर्मा, सत्यनारायण मोदी, कृष्ण राठी, राजेन्द्र गिडिय़ा, विष्णु जांगीड़ ने अपना योगदान दिया।