स्थानीय पुलिस थाने में जानलेवा हमला करने व जातिसूचक गालियां निकालने के अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार महेन्द्र पुत्र मांगीलाल नाई निवासी नया बाजार सुजानगढ़ ने दी कि बुधवार रात्री दस बजे वह अपने घर पर कमरे में रजनीश स्वामी, किशन चोटिया, रेवन्त मेघवाल के साथ खाना खाने के बाद बैठा था। तभी अजय पुत्र विजय ढ़ेनवाल, बंटी लाखन निवासीगण हरिजन बस्ती सुजानगढ़ 15-20 जनों के साथ सरियों व लाठियों से लैस होकर आये और कहा कि हमें शराब की बोतलें लाकर दो।
इंकार करने पर कमरे में रखा टीवी और शीशों को तोड़ दिया तथा हमारे साथ मारपीट की। इसी प्रकार शिवपाल उर्फ बंटी हरिजन निवासी वार्ड नं. 37 सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि महेन्द्र नाई, सुरेन्द्र नाई, नरेश प्रजापत, किशन चोटिया, ओमप्रकाश शर्मा तथा 3-4 अन्य ने उसे नया बाजार पीपल गट्टे पर बुलाया और उसके साथ मारपीट की तथा जातिसूचक गालियां निकाली। पुलिस ने दोनो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी।