स्थानीय गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के जनजागरण अभियान के तहत दुलियां बास में बिड़दादास की बगीची के सामने स्थित सामुदायिक भवन के पास स्थित हनुमान मन्दिर में परिसर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में श्रद्धेय स्वामी रामसुखदास जी महाराज के विचार प्रकट किये गये और भु्रण हत्या, व्यसनों से सावधान, भक्त के बस में है भगवान एवं कटती गाय करे पुकार विषयों पर फिल्म दिखाई गई और इन चारों ही विषयों पर स्वामी रामसुखदास जी महाराज के विचारों को बताया गया।
समिति अध्यक्ष करणीदान मंत्री ने भु्रण हत्या को अभिशाप बताते हुए कहा कि भविष्य में इससे लड़कियों की संख्या इतनी गड़बड़ा जायेगी कि लड़कों को कुंवारा रहना पड़ेगा। समिति अध्यक्ष ने सरकार से एमटीपी कानून को सख्त बनाने की मांग की। महिला सह प्रभारी चन्द्रप्रभा सोनी ने विभिन्न कविताओं के माध्यम से लोगों को जागरूक होने का आह्वान किया। इसी प्रकार भौजलाई बास स्थित पारीक सेवा सदन में भी दो दिन पहले एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मांगीलाल पुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगन्तुकों का आभार व्यक्त किये।