कस्बे के धोबी समाज के नवयुवकों ने गत 23 मार्च को धोबी समाज के दीपक, राजू, बजरंग व ऋषभ के मारपीट करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर तहसीलदार महेन्द्रसिंह चौधरी व पुलिस उपाधीक्षक नितेश आर्य को अलग-अलग ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में शेरसिंह भाटी, रामनारायण रूलाणियां, विनोद कुमार धोबी, गिरधारीलाल धोबी, कैलाश धोबी, रवि धोबी, जितेन्द्र धोबी, बंटी धोबी, कमल, अमित धोबी सहित धोबी समाज के अनेक युवक शामिल थे।