स्थानीय रतनदेवी सेठिया पब्लिक स्कूल में सीए-सीपीटी के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि सेठिया महाविद्यालय की प्राचार्या सन्तोष व्यास थी जबकि विशिष्ट अतिथि प्रेम नेहरा, एन.के. जैन, सुधीर शर्मा तथा दिनेश तंवर थे। अतिथियों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सीए-सीपीटी के बारे में मार्गदर्शन दिया। एकेडमी संरक्षक डा. सी.पी. जोशी ने विद्यार्थियों को सी.पी.टी. में सफलता मूल मंत्र बताया।
मुख्य अतिथि प्राचार्या सन्तोष व्यास ने कॉमर्स के सभी विद्यार्थियों को सी.ए.-सी.पी.टी. के बारे में प्रेरित कर इसका महत्व समझाया। सभी अध्यापकों ने राजस्थान में सी.ए. की मांग एवं आवश्यकता के बारे में बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकुल मिश्रा एवं वरूण लड़ा आदि जुटे हुए थे।