एड. खेतान व मित्तल को बधाई

श्रीअग्रवाल महिला सम्मेलन नव गठित इकाई की प्रथम अध्यक्ष पद पर एडवोकेट बसंती खेतान व महामंत्री के पद पर सुनीता मित्तल के निर्विरोध मनोनीत होने तथा महिलाओं को समाज सेवा में आगे बढऩे की प्रेरणा बनने पर पुष्पलता मित्तल, निर्मला तोदी, सवित्रि खेतान, बबीता मंगलूनिया, शीतल सराफ, सलोचना अग्रवाल, सुमन मिरणका, निलिमा मंगलूनिया, रीतू अग्रवाल, मीरा गुप्ता, उर्मिला मोदी, गीतादेवी फतेहपुरिया, संतोषदेवी बगडिय़ा, शिवानी खेतान, विजयलक्ष्मी बगडिय़ा, सारिका बेडिय़ा, रेणु मोर, राजादेवी मोर, अंजना भरतीया, किरण फतेहपुरिया, उर्मिला बगडिय़ा ने बधाई देते हुए पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन उपमहामंत्री सन्तोष मंगलुनिया, चूरू जिला अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष प्रदीप तोदी, जिला महामंत्री मुरारी फतेहपुरिया, जिला उपाध्यक्ष माणकचंद सराफ, स्थानीय समाज के अध्यक्ष राजाराम फतेहपुरिया, मंत्री जितेन्द्र मिरणका का आभार व्यक्त किया है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here