कस्बे के स्टेशन रोड़ स्थित अग्रसेन भवन में श्रीअग्रवाल सम्मेलन के द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2012-14 की बैठक समाज के निवर्तमान अध्यक्ष राजाराम फतेहपुरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला महामंत्री एवं प्रचार-प्रसार मंत्री मुरारी फतेहपुरिया ने बताया कि बैठक में अध्यक्ष व महामंत्री पद पर आपसी सहमती नही बनने पर चुनाव अधिकारी मनोज मित्तल के नेतृत्व में मतदान करवाया गया। चुनाव में अध्यक्ष पद पर माणकचंद सराफ व पवनकुमार बेडिय़ा तथा महामंत्री पद पर जितेन्द्र मिरणका व सांवरमल जालान ने अपना नामांकन पेश किया।
समाज में प्रथम बार हुए मतदान में श्रीअग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर माणकचंद सराफ एवं महामंत्री पद पर जितेन्द्र मिरणका भारी मतों से विजयी हुए तथा अन्य सात पदों पर सर्व सम्मति से उपाध्यक्ष भंवरलाल बगडिय़ा, सह-अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, उपमंत्री सुरेश शोभासरिया, सह-मंत्री कमल पंसारी, कोषाध्यक्ष जितेन्द्रकुमार सराफ, हिसाब निरिक्षक बनवारीलाल बेडिय़ा, सामान निरीक्षक सुरेशकुमार मोर को मनोनीत किया गया।
बैठक में पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन उपमहामंत्री सन्तोष मंगलुनिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष अरविन्द जालान, जिलाध्यक्ष प्रदीप तोदी, घीसूलाल मिरणका, महावीर बगडिय़ा, नन्दकिशोर बेडिय़ा, संतोष बेडिय़ा, कैलाशचंद सराफ, पुसराज मिरणका, विजयकुमार खेतान, सुरेश तोदी, श्यामसुन्दर मोर, पुरूषोत्तम खेतान, सुभाष बगडिय़ा, सांवरमल अग्रवाल, श्यामसुन्दर रामगढिय़ा, प्रदीप मंगलूनिया, लालचंद मित्तल, निर्मलकुमार सराफ, शंकरलाल अग्रवाल, ताराचंद जालान, संजीव गुप्ता, श्यामसुन्दर गाड़ोदिया, पवन भरतीया, मुरारीलाल सराफ, नोरतन भेभराजका, दिनेश पंसारी सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।