स्थानीय वेंकटेश्वर मन्दिर से भगवान की गरूड़ सवारी गुरूवार को नगर भ्रमण के लिए गाजे-बाजे के साथ निकली। इस अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में राम दरबार, शिव परिवार, गणेश जी आदि की मनमोहक झांकियां सजाई गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण किये हुए हरिकीर्तन करते हुए चल रही थी।
भगवान की नगर भ्रमण पर निकली शोभायात्रा में मन्दिर के ट्रस्टी आलोक कुमार जाजोदिया ध्वजदण्ड लेकर आगे चल रहे थे। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया तथा महिलाओं ने भगवान की आरती उतारी। जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष प्रदीप तोदी, महामंत्री मुरारी फतेहपुरिया, जितेन्द्र मिरणका, सांवरमल अग्रवाल, अशोक बोचीवाल, रामस्वरूप माटोलिया, पूसराज मिरणका, परमेश्वर मंगलुनिया, मांगीलाल न्यामावाला, सत्यनारायण चाण्डक, बालकृष्ण शास्त्री, कैलाश सराफ सहित अनेक धर्मानुरागी व्यक्ति शामिल थे। छ: दिवसीय ब्रह्मोत्सव के समापन पर निकली शोभायात्रा में पं. माणकचन्द दाधीच व हंसराज तंवर भजनामृत का पान करवा रहे थे। शोभायात्रा में मन्दिर के व्यवस्थापक मोहनसिंह राठौड़ सहित सभी कर्मचारी व्यवस्था बनाये रखने में जुटे हुए थे।
i tomuch proud for this online service becuse we get letest news so good dear