स्थानीय नया बास स्थित त्रिशला पब्लिक स्कूल में चल रही दो दिवसीय स्पोटर्स मीट का समापन शनिवार को हुआ। दो दिवसीय कार्यक्रम में बच्चो ने विभिन्न खेलो में अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सौ मीटर रेस में कुलदीप सिह प्रथम, ओमवीर द्वितीय व सौ मीटर रेस में गौतम मंत्री प्रथम, द्वितीय विवेक वर्मा रहे।
चार सौ मीटर में प्रथम सनथ, द्वितीय नारायण , सैक रेस में शीतल तिवाड़ी प्रथम, दीपक बिजारणियां द्वितीय, लेमन स्पून रेस में अंकित प्रथम, पलक द्वितीय रहे। लम्बी कूद में मनीषा, दीनदयाल, क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच पंकज पायल को घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के खेल प्रभारी महिमा जैन एवं विशाल सोनी ने विद्यार्थियो को खेल से टीम भावना जागृति होने की जानकारी दी।