कीर्तन की है रात बाबा आज थानै आणो है

निकटवर्ती ग्राम भावनदेसर के शिव मंदिर श्रीनाथजी का आश्रम में महाशिवरात्रि पर्व पर महंत होशियारनाथजी महाराज ने शिवाल्य में जलहरि स्थापित कर पूजा-अर्चना की तथा प्रात: काल से पूरे दिन भगवान भोलेनाथ की भक्तों ने कतार में लगकर पूजा की। इस अवसर रतनगढ़ की कपील एण्ड पार्टी के गायक कलाकार कपील ने महाराज गजानंद आवोजी म्हारी सभा में रंग बरसाओजी से भजन संध्या का आगाज करते हुए सब देवताओं में नाम तुम्हारा है बढकर…, कीर्तन की है रात बाबा आज थानै आणो है…, एक मीरा – एक राधा दोनो ने श्याम को चाहा…, शिव विवाह का पर्व होने के फलस्वरूप फाल्गुनी माहौल में एक से बढकर एक धमाले सुनाई गई, जिन पर शिव भक्तों ने जमकर नृत्य किया। गायक याकुब ने बेटा श्रवण पाणिड़ो पिलाय, वन में बेटा प्यास लगी आदि मार्मिक भजन एवं एक से बढ़कर एक गुरू वाणी सुनाई।

ग्राम टिडियासर के रतनलाल, श्रवणराम ने डेरूओं पर नाच-नाचकर नानी बाई, पाबूजी व अमृतनाथजी महाराज के भजनों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में रतनगढ़ के विधायक राजकुमार रिणवां को आश्रम के महंत होशियारनाथजी महाराज ने शॅाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर आर्शीवाद दिया। महाशिवरात्रि के पर्व पर नाथजी के आश्रम में प्रतिवर्ष भांति आस-पास के क्षैत्र से पहॅुचे सैकड़ो भक्तो सम्बोधित करते हुए महंत होशियारनाथजी महाराज ने शिवरात्रि के पर्व की महिमा के बारे में बताया। इस अवसर पर भागीरथ नाथजी, ओमनाथजी, जगदीशप्रसाद जाट, किशनलाल जाट, खींवाराम जाट, गुमानाराम चौधरी, जीवण फौजी, सोहनलाल फौजी, मोतीराम जाट, गणेशमल सोमानी, श्रीराम नाई, पवन दादलिका, सुरेश तोदी, मदनलाल तोदी, मुरारी फतेहपुरिया, सुभाष शर्मा, रामलखन तुनवाल, बजरंग फतेहपुरिया, संदीप शर्मा, गोपाल सोनी, संजय मंगलूनिया, महेन्द्र चोटिया, चिमनलाल शर्मा, भगवानाराम बगडिय़ा, मनोज खाती, शंकरलाल अग्रवाल, अनिल तोदी, रेन्वतमल भोजक, कुमख्याप्रसाद शर्मा सहित अनेक शिव भक्त एवं महिलाएं उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here