रतनदेवी सेठिया पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

कस्बे के रतनदेवी सेठिया पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश जांगीड़ के मुख्य आतिथ्य एवं नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रधानाध्यापिका रजनी शर्मा एवं प्रबन्धक एन. के. जैन ने पुष्पहार भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी।

अतिथियों  ने सह शैक्षणिक गतिविधियों के लिए  छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया। जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश जांगीड़ ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हे आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या रजनी शर्मा ने विद्यालय की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा ने प्रस्तुतियां देखकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन पूजा राठी व सोनाली अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here