स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में युवा विकास केन्द्र के तत्वावधान में सूचना का अधिकार अधिनियम पर व्याख्यान संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें एडवोकेट तिलोकचंद मेघवाल ने बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 प्रशासन की कार्यशैली को पारदर्शी एवं कारगर बनाने के लिए एक प्रभावी कानून है, जिसे लोकहित में आमजन को उपयोग करना चाहिए। उन्होने बताया कि इससे लालफीताशाही पर भी लगाम लगाई जा सकती है। प्रो. रामनिवास ने भी विचार व्यक्त किये। केन्द्र के सदस्य भागसिह परमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रेम बाफना ने किया।
baby girl ko marna 1 bhaut bara apradh h . iska sakt kanun ban na chahiye.