वृत क्षेत्र के साण्डवा थानान्र्तगत गांव ईंयारा की रोही स्थित ढ़ाणी में एक महिला की कुण्ड में गिरने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मगनाराम पुत्र खेमाराम जाट निवासी ईंयारा ने रिपोर्ट दी कि वह अपने परिवार के साथ खेत में ढ़ाणी बनाकर रहता है।
उसकी पत्नी मनोहरी देवी उम्र 47 वर्ष जो कि पिछले 15-20 वर्षों से बीमार रहती है, आज सुबह खेत में बने पानी के कुण्ड में गिर गई, जिससे पानी मे डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।