मारपीट व लज्जा भंग करने के मामले दर्ज

स्थानीय पुलिस थाने में अलग-अलग इस्तगासों से मारपीट करने व लज्जा भंग करने के मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुष्पा पत्नि ताराचन्द दर्जी निवासी सुजानगढ़ ने जरिये इस्तगासा के रिपोर्ट दी कि विकास, विक्रम पुत्रगण तिलोकचन्द माली तथा सोनू सभी निवासी सुजानगढ़ ने घर में प्रवेश कर मेरी लज्जा भंग की तथा मेरे पुत्र बाबूलाल व विक्की के साथ मारपीट की।

इसी प्रकार तिलोकचन्द पुत्र दुर्गाराम माली निवासी नया बास सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि बाबूलाल, नोरतन व प्रकाश पुत्रगण ताराचन्द बिनावरा ने बनवारी पुत्र दामोदर, मुकेश पुत्र हनुमान, जितेन्द्र पुत्र अशोक, सुभाष पुत्र नन्दलाल, कैलाश पुत्र चम्पालाल तथा विनोद पुत्र हुक्मीचन्द को साथ लेकर मेरे घर में प्रवेश कर मेरे पुत्र विकास व विक्रम के साथ मारपीट की तथा मेरी पुत्रवधु की लज्जा भंग की। पुलिस ने दोनो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here