श्री बालाजी प्रोडक्सन के बैनर तले बन रही फिल्म “शेखो जी का मुकलावा” के कुछ शीन आज सुजानगढ़ में फिल्माये गये । फिल्म के निर्देशक गजानंद सोभासरिया ने बताया की हास्य रस से भरपूर इस फिल्म के कुछ शीन सुजानगढ़ कस्बे के मार्केट में बालाजी वस्त्रालय, अरोड़ा चाट भंडार व गाँधी चोक में फिल्माये गये । राजस्थान के सुपर स्टार अजय करण जोशी, मनीष खारडा, कमला सोलंकी, हेतल सुथार मौजुद थे ।
कैमरामैन अनिल सारण गीतकार रफीक राजस्थानी मैकपमैन बाबु भाई ड्रेस मैन प्रकाश नायक स्पाट बॉय सोनू एंड श्याम, महबूब सोरगर, कमरूदीन चोहान, मो. खालिद गोरी, बाल कलाकार रूहिन गोरी मौजूद थे । फिल्मांकन के समय सुजानगढ़ थाना प्रभारी श्रीमान जगदीश बोहरा, सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र बेनीवाल व समस्त कस्बे वासियों का भरपूर सहयोग रहा ।
very nice
Guys the news coverage is awsome and the matter is written in a very interesting manner.
Hats off to all you guys.