नर्सिंगकर्मियों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

राजस्थान नर्सेज एसोशियसन के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसील संयोजक उमेश धाभाई के नेतृत्व में ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय पर धरना दिया तथा तहसीलदार एस.आर. वर्मा को चिकित्सा मंत्री एमामुद्दीन अहमद (दुर्रूमियां ) के नाम ज्ञापन सौंपा। छोटूराम, रीटा, सरला शर्मा, रघुवीरसिंह सहित अनेक नर्सिंग कर्मियों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में नर्सेज के वेतन भतों की विसंगति समाप्त करने, केन्द्र के समान पे ग्रेड करने, रिक्त पद भरने तथा पदोन्नतियां करने, नये पद सृजित करने एवं नई भर्ती करने, संविदा पर सेवा देने वाले नर्सिंग कर्मियों को नियमित करने, तबादला नीति में समानता रखने, नये प्रशिक्षण केन्द्र खोलने, नर्सेज को दवाई लिखने का अधिकार सहित अनेक मांगों का समाधान करने की मांग ज्ञापन में की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here