स्थानीय पुलिस थाने के ईंचार्ज सीआई जगदीश बोहरा ने ऑपरेशन गरिमा के तहत एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय के पास से छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में भवानीसिंह पुत्र मालसिंह राजपूत निवासी नलिया बास सुजानगढ़ को गिरफ्तार किया है।