पश्चिमी रास्ता खुलवाने की मांग

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव इलियास खां ने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर उपखण्ड कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों के मध्य से गुजरने वाले रास्ते के पिछले दरवाजे को बंद करवाने के लिए दिये गये मौखिक आदेश को वापस लेने की मांग की है।

पत्र में इलियास खां ने लिखा है कि इस रास्ते से राजाजी कोठी के पीछे के मौहल्ले से सैंकड़ो बच्चे विद्यालयों में पढऩे के लिए जाते हैं तथा ग्रामीण भी बाईपास सड़क पर उतरकर इस रास्ते उपखण्ड कार्यालय एवं तहसील कार्यालय तथा विभिन्न न्यायालयों में अपने कार्य के लिए जाते हैं। पश्चिम गेट बंद कर दिये जाने से छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर जाना पड़ेगा। जिसके कारण दुर्घटनाओं का भी अंदेशा हर समय बना रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here