ग्राम ठरड़ा स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय के बाल मेले का उद्घाटन करती प्रधान नानीदेवी गोदारा

निकटवर्ती ग्राम ठरड़ा स्थित आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में शैक्षिक बाल मेले में लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन पंचायत समिति प्रधान नानीदेवी गोदारा ने किया। जबकि अध्यक्षता जिला शिक्षा  अधिकारी हीरालाल आर्य ने की। प्रधान नानीदेवी गोदारा ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल के साथ साथ शिक्षा का ज्ञान खेलो के जरिये मिलता इस प्रकार के आयोजनो से बच्चो को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने का अनुठा प्रयास है। सरकार बच्चो को शिक्षा की ओर प्रेरित करने के लिए बाल मेला का आयोजन कर रही है।

बाल मेला से बच्चो का विभिन्न विषयो में ज्ञान बढता है। बाल मेले क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयो के विद्यार्थियो ने गणित, विज्ञान, खेलो के स्टालो लगाई। अतिथियों द्वारा लगाई गई स्टालो का अवलोकन किया। मेले के दौरान उपखण्ड क्षेत्र के प्रत्येक नॉडल से बीस-बीस विद्यार्थी शामिल हुए। आयोजित मेले में बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनेक शानदार प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रोताओं  को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल आर्य ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पंचायत समिति सदस्य सोहनलाल लोमरोड़, एबीईईओ सूरजाराम डाबरिया,सूरजारामबीरड़ा,रेखाराम मेहरड़ा,आशाराम,रामप्रसाद,रंजन
अत्रे,अब्दुल सत्तार,विमला मंडार,प्रेमलता, कमला मेघवाल,गुलनाज,नीलम आर्य, रामेश्वर खीचड़ व शिव कुमार शर्मा सहित अनेक जन उपस्थित थे। इससे पूर्व आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।  संस्था प्रधान बबीता अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here