जोधपुर रेलवे डिविजन के प्रबंधक राजेन्द्र जैन अपने अधिकारियो के साथ शनिवार शाम को डेगाना-हिसार सवारी गाड़ी में सवार होकर सुजानगढ़ पंहूचे। सुजानगढ पहुंचने पर पूर्व विधायक रामेश्वरलाल भाटी, बाबूलाल कुलदीप, सम्पत शर्मा, बिलाल खोखर, बंटी लाखन, पवन चिंतलागिया, प्रहलाद जाखड़, महेश शर्मा, सुरेन्द्र लाखन, ऋषिराज फलवाडिय़ा, लालचंद बेदी, श्रीराम भामा, शैलेन्द लाटा, आदित्य भाटी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनो व जनप्रतिनिधियो ने रेलवे के डीआरएम राजेन्द्र जैन का साफा पहनाकर स्वागत किया तथा विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौपे। डीआरएम के साथ वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक गौरव गौड़, सहायक मण्डल प्रबन्धक रवि मीणा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक एच आर अमित जैन थे।