स्थानीय नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा ने पंडित सुरेन्द्र शर्मा द्वारा किये गये वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजा-अर्चना कर नगरपालिका द्वारा खरीदी गई बहुउद्देशीय जेसीबी मशीन का उद्घाटन किया। नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी रामचन्द्र कुल्हरी ने बताया कि 21.75 लाख रूपये की लागत से खरीदी गई ये जेसीबी मशीन कस्बे के लिए बहुउपयोगी सिद्ध होगी। कुल्हरी ने बताया कि जेसीबी मशीन का सर्वप्रथम उपयोग गैनाणी, हरिजन बस्ती सहित कस्बे में जहां – जहां गंदे पानी का भराव हो रहा है। उन स्थानों को खुदवाकर गहरा करने में किया जायेगा। पूजा अर्चना के बाद नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा एवं अधिशाषी अधिकारी रामचन्द्र कुल्हरी ने जेसीबी मशीन की चाबी चालक मुश्ताक को सौंपी। इस अवसर पर पालिका के समस्त कर्मचारी तथा कस्बे के गणमान्यजन उपस्थित थे।