वृत क्षेत्र के साण्डवा थानान्तर्गत गांव बम्बू में खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते समय कीटनाशक का जहर चढऩे से इमरतनाथ पुत्र चूननाथ सिद्ध उम्र 24 वर्ष निवासी बम्बू की मौत हो गई। पुलिस को सूचना मृतक के पिता चूननाथ सिद्ध ने दी। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।