तहसील के ग्राम गनोड़ा से डूंगरास आथुणा तक स्वीकृत ग्रेवल सड़क की ग्रामिणों ने उपखण्ड अधिकारी से शिकायत की है। एसडीएम सी.एल. मीणा को सौंपे गये ज्ञापन में पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, विरेन्द्रसिंह राठौड़, गजेन्द्रसिंह राठौड़, रूपाराम, रणवीरसिंह आदि ने लिखा है कि गनोड़ा से डूंगरास आथुणा तक ग्रेवल सड़क नरेगा में स्वीकृत है, जिसे सरपंच एवं ग्राम सेवक द्वारा राजस्व रिकार्ड में दर्ज गोचर भुमि से मुरड़ की खुदाई कर रास्ते पर डाली जा रही है। ज्ञापन में सरपंच व ग्राम सेवक पर गबन की चेष्टा करने का आरोप लगाते हुए अवैद्य खनन रोकने की मांग की है।