
स्थानीय सालासर रोड़ स्थित तोदी मोटर्स ने हीरो की पहली बाईक की चाबी सोमवार को सौंपी। हीरो के मोटर्स के स्थानीय वितरक तोदी मोटर्स के प्रो. सुशील तोदी ने बताया कि सोमवार को हीरो मोटो कॉर्प के पहले मॉडल इम्पल्स की चाबी कृषि उपज मण्डी उपाध्यक्ष प्रदीप तोदी व शुभम तोदी ने अब्दूल रज्जाक को सौंपी। तोदी ने बताया कि 150 सीसी इंजन की यह मजबूत बाईक हीरो की पहली बाईक है, जिसे युवाओं द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।