हजरत मुहम्मद के जन्म दिवस के उपलक्ष में आज रात्री को जश्ने रसूले हाशमी का आयोजन जामिया हाशमिया परिसर में अल्लामा अशफाक हुसैन, मुफ्ति ए राजस्थान की सरपरस्ती में किया जा रहा है। सैयद जहूर अली अशरफी की सदारत में आयोज्य कार्यक्रम में मदरसा बोर्ड के चैयरमैन मौलाना मोहम्मद फज्ले हक, मौलाना तजम्मुल हुसैन तकरीर करेंगे। रविवार सुबह मस्जिदों में सलातो सलाम पढ़ा जायेगा।
मस्जिद जन्नतुल फिरदौस में नबी ए करीम के मु-ए-मुबारक की जियारत होगी। उसके बाद हासमी मस्जिद, मदरसा जामिआ, फैजाने हस्नैन, नबादुल मुसलीमीन होकर जुलूसे मुहम्मदी निकाला जायेगा। जो मोहल्ल तेलिया, ईदगाह मस्जिद, मौहल्ला छींपा व लीलगरान से होता हुआ मदरसा फैजाने हस्नैन पंहूचेगा। जुलूस का नेतृत्व पीरजादा सैयद जहूर अली करेंगे। उक्त जानकारी हाजी शम्स्द्दीन स्नेही ने दी।