शनिवार को कड़ाके की सर्दी के कारण आमजन जीवन प्रभावित हुआ। सुबह से ही सूर्य देव व बादलों की लुका-छुपी के चलते सर्दी का असर जारी रहा। सुबह से ही लोग गर्म कपड़ो, अलाव ताप कर सर्दी से बचाव करते देखे गए। शनिवार को आकाश में बादल छाए रहने के कारण सर्द हवाओं का असर कड़ाके की सर्दी में तब्दील हो गया। चूरू जिले में सर्वाधिक कहर जारी जिसके चलते तापमान शून्य से भी नीचे चला गया। स्थानीय बस स्टेण्ड , घण्टाघर, गांधी चौक व सार्वजनिक स्थानो पर लोग अलाव ताप कर सर्दी से बचने का प्रयास किया
temperature detail bhi lao yaar.. :/
Kaha se laau 😛
device donate kar de hume.