पूर्व सरपंच व भाजपा नेता स्व.घासीराम बिडासरा की आठवीं पुण्य तिथि

निकटवर्ती ग्राम मगरासर के पूर्व सरपंच व भाजपा नेता स्व.घासीराम बिडासरा की आठवीं पुण्य तिथि पर सांसद रामसिह कस्वां व राजगढ विधायिका कमला कस्वां ने गरीबों को कम्बल वितरित कर बिडासरा परिवार द्वारा बनाए गए विश्रामालय को लोकार्पण किया। बिडासरा परिवार द्वारा दो सौ कम्बल वितरित किए गए। सांसद रामसिह कस्वां ने भाजपा नेता स्व. घासीराम बिडासरा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा सामाजिक कार्यो को आज भी लोग याद करते है।

कमला कस्वां ने भी बिडासरा परिवार के सामाजिक कार्यो की प्रशंसा की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल , पार्षद गणेश मण्डावरिया, पूर्व सरपंच किशनाराम धोजक, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष श्यामलाल झींझा, रामप्रताप बिडासरा ने भी सम्बोधित किया। अतिथियो का स्वागत रामप्रताप बिडासरा , श्रीमति जड़ावदेवी, महावीरसिह कानूता व गिरधारी बिडासरा ने माल्यार्पण कर किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here