
स्थानीय बंगाली बाबा के तकिये के पास स्थित गॉधी बाल निकेतन सी.सै.स्कूल में कम्प्यूटर कक्ष का उद्धाटन समाजसेवी व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मो.रफीक सिलावट व जावेद अली खीची ने संयुक्त रूप फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद कार्यक्रम के अध्यक्ष मो.अहसान अगवान ने कहा कि आज के युग में कम्प्यूटर आम आदमी की महती आवश्यकता है।
स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षा पर जोर देने की वकालत की। इसी दौरान स्कूल के होनहार छात्र मो.रोशन अली छात्राचान्द सनोबर, गुडिया चौहान को सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत प्रधानध्यापक अर्जुनराम भार्गव निदेशक मा.दाऊद काजी, पार्षद सऊद काजी,रामनिवास गुर्जर, अकबर अली, नारायण स्वामी, सुनिल विश्रोई, प्रेमसुख, सऊदी अब्बास, विजय सिंह चौहान ने किया।