राजस्थान फिल्म “शेखोजी को मुकलावो” का मुहूर्त 15 फरवरी को

राजस्थान फिल्म ”शेखोजी को मुकलावो” का मुहूर्त 15 फरवरी को लाडनूं तहसील के ध्यावा गाँव में होगा । फिल्म के लेखक व निर्देशक गजानंद शोभासरिया ने बताया की फिल्म  शेखोजी को मुकलावो के निर्माता बाबूलाल सांखला हैं व गीतकार सुजानगढ़ के रफीक राजस्थानी व शशीकान्त जुनेजा हैं व फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं अजयकरण जोशी, गोरव, गजानंद , सुमन शर्मा, पूजा नेपाली, डगलाराम, हेतल, मनीष खारडा, प्रदीप राव, कमला, प्रकाश, रीटा, व रफीक राजस्थानी ।

फिल्म के प्रोडक्शन कंट्रोलर हैं अजयकरण जोशी, निर्देशक हैं गजानंद शोभासरिया, छोटूलाल प्रजापत व कैमरामेन अनील वैष्णव, फिल्म शेखोजी को मुकलावो एक राजस्थानी हास्य फिल्म हैं, इसके कुछ दृश्य सुजानगढ़ में फिल्माये जायेंगे ।  फिल्म के निर्देशक गजानंद शोभासरिया सुजानगढ़ तहसील के शोभासर गाँव के रहने वाले हैं, इनकी बतोर निर्देशक व कलाकार काफी फिल्मे आ चुकी हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here