गरीब एवं बेसहारा लोगों को गर्म जलेबी व सब्जी पूड़ी का भोजन करवाया

स्थानीय बस स्टैण्ड पर कस्बे के युवा उद्यमी एवं कृषि उपज मण्डी के उपाध्यक्ष अध्यक्ष प्रदीप तोदी, मानव सेवा संस्थान के संयोजक माणकचन्द सराफ, व्यापार मण्डल मंत्री जितेन्द्र मिरणका, महावीर बगडिय़ा, यात्री सेवा समिति अध्यक्ष बालकृष्ण व्यास, शंकरलाल अग्रवाल, मनोज कुमार सराफ, मंगलाराम ने मंगलवार को अमावस्या के अवसर पर गरीब एवं बेसहारा लोगों को गर्म जलेबी व सब्जी पूड़ी का भोजन करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here