निकटवर्ती नागौर जिले के ग्राम ध्यावा में राजस्थानी हास्य फिल्म “शेखो जी को मुकलावो” का मुर्हुत हुआ। फिल्म के निर्देशक गजानन्द शोभासरिया ने बताया कि राजस्थानी भाषा की इस फिल्म का क्लैप शब्बीर खान ने दिया तथा मनीषा ढ़ाका ने कैमरा पुजन करके फिल्म का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर फिल्म के कलाकार अजयकरण जोशी, सुमन शर्मा, मनीष खारड़ा, हेतल सुथार, संध्या, निदेशक छोटूलाल प्रजापत, स्टील फोटोग्राफर महेन्द्र सारण, कैमारामैन अनिल वैष्णव, बाल कलाकार सिंवाची तथा रूहीन गौरी उपस्थित थे। फिल्म के गीत सुजानगढ़ के रफीक राजस्थानी ने लिखे हैं। फिल्म के मुर्हुत के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अतिथि रामनिवास जोशी, हैप्पी, निर्माता बाबूलाल सांखला, प्रकाश नायक, अनुज, डा. सक्सेना, रामनिवास ढ़ाका मंचासीन थे। शोभासरिया ने बताया कि फिल्म में शेखो जी, सुण्डा, बेगला, ई. ढ़ीसू पाण्डे ये चार मुख्य किरदार है। जिनके चारों तरफ फिल्म की कहानी घुमते हुए दर्शकों का मनोरंजन करेगी।